Budget 2023: किसान, व्यापारी, कारोबारी, नौकरीपेशा समेत कई वर्गों को बड़ी उम्मीद, जानें क्या है ख़ास?
Feb 01, 2023, 09:17 AM IST
साल 2023 का बजट कई मायनों में अहम माना जा रहा है। इस साल के बजट से किसान, व्यापारी, कारोबारी, और नौकरीपेशा से लेकर दिहाड़ी मजदूरों, और असंगठित छेत्र समेत हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। महिलाओं से लेकर सीनियर सिटीजन्स को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राहत के ऐलान की आस है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें इस साल का बजट किन मायनों में ख़ास माना जा रहा है।