370 इतना बुरा था तो PM मोदी गुलाम नबी आजाद का गुजरात पर भाषण सुन लें: फारूक अब्दुल्ला
लोकसभा चुनाव की हलचल पूरे देश में दिखाई दे रही है. ऐसे में कश्मीर की वादियों में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- ''सबसे पहले तो मुझे खुशी है कि पीएम पांच साल बाद कश्मीर आए. यह गर्व का क्षण है कि पीएम आ पाए... हर भाषण में, प्रधानमंत्री वंशवादी राजनीति के लिए एक विशेष लक्ष्य बनाते हैं. यदि 370 इतना बुरा था, तो मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का भाषण सुनें, जिसमें उन्होंने गुजरात और जम्मू-कश्मीर की तुलना की थी. उन्होंने आंकड़ों के साथ साबित किया कि जम्मू-कश्मीर) ने गुजरात की तुलना में कितनी प्रगति की है. देखें वीडियो...