राम मंदिर `प्राण प्रतिष्ठा` में शामिल होने के बाद Imam Umer Ahmed के खिलाफ जारी हुआ फतवा, बोले- मैं माफी नहीं मांगूंगा, मुझसे नफरत करने वाले पाकिस्तान जाएं...
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल होने के बाद ऑल इंडिया इमाम संगठन के मुख्य के खिलाफ जारी हुआ फतवा. फतवा जारी होने के बाद इमाम उमर अहमद इलियासी (Imam Umer Ahmed) ने कहा कि मुझे कई लोगों के धमकी के फोन आए थे जिनको मैंने रिकॉर्ड भी कर लिया हैं. वो बोले- मैं माफी नहीं मांगूंगा वे जो चाहें कर सकते हैं..