Chile wildfires: Chile के जंगलों में लगी आग में 13 लोगों की मौत, 35000 एकड़ के इलाके में फैली आग
Feb 04, 2023, 10:09 AM IST
चिली(Chile) में जंगल की भीषण आग ने वंहा पर भयावह हालात खड़े कर दिए हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक आग की वजह से अभी तक 35 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र तबाह हो चुके हैं. जंगल की आग इतनी विनाशकारी होती जा रही है कि आसपास बसे घरों को नष्ट कर दिया है और खेतों और अन्य छोटे जंगलों को खतरे में डाल दिया है.