FIFA World Cup 2022: France की जीत के बाद फुटबॉल फैंस पुलिस से भिड़े, Morocco की हार पर मचा हंगामा
Dec 15, 2022, 12:05 PM IST
FIFA World Cup 2022 में फ्रांस ने मोरक्को को हरा दिया है जिसके साथ मोरक्को का फाइनल खेलने का सपना टूट गया है. फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इसी हार को लेकर फुटबॉल फैंस ने ब्रुसेल्स की सड़कों पर खूब हंगामा किया.