दिल्ली में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
बड़ी खबर दिल्ली से जहां कराला इलाके में भीषण आग लग गई है । आग कबाड़ के गोदाम में लगी है । फायर ब्रिगेड का कहना है कि रात करीब 9 बजे उन्हें आग लगने की खबर मिली थी जिसके बाद विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में हालात को देखते हुए फायर ब्रिगेड की कुल 12 गाड़ियां मौके पर मंगानी पड़ी। ताकि आग पर काबू पाया जा सके। इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि आग काफी बड़े हिस्से में फैली हुई है.