Mumbai Fire: Oshiwara इलाके की Furniture Market में लगी भीषण आग, जानिए क्या है मौजूदा हालात
Mar 13, 2023, 13:36 PM IST
मुंबई से भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। ओशिवारा इलाके में फर्नीचर मार्किट में आग लगी है। इस दौरान करीब 20 से 30 दुकानें जलकर खांक हो गई है और फायर विभाग ने थर्ड डिग्री फायर की घोषणा कर दी है और लगातार आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्या है मौजूदा हालात।