हिमालय में बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच मार्शल आर्ट, देखकर दिल हो जाएगा खुश
Feb 15, 2024, 07:39 AM IST
द्रास, लद्दाख: Wildlife and Nature Trials and Himalayan Sports and Cultural Development Organization की पांच दिन की कराटे क्लास का कल आखिरी दिन था स्थानीय लोगों के लिए उच्च ऊंचाई वाले शीतकालीन मार्शल आर्ट शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य कठिन जलवायु परिस्थितियों में उम्मीदवारों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना था...