Flight Video: `खोलिए सर बीयर` कहकर फ्लाइट में यात्री ने पायलट से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर दंग रह जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो
एयरलाइन ने दिल्ली से नॉर्थ गोवा जाने वाली पहली उड़ान में यात्रियों का स्वागत करते हुए पायलट का एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट ने यात्रियों का तहे दिल से स्वागत किया. तभी एक यात्री पायलट से पूछता है 'खोलिए सर बीयर' और फिर जो उसके बाद होता है वो देख हर कोई दंग रह जाता है.