Delivery Boy Video: न्यू ईयर पर खाना लेकर पहुंचा डिलीवरी बाॅय, फिर हुआ कुछ ऐसा देख छलछला गईं लोगों की आंखे
न्यू ईयर ईव के दौरान फूड डिलिवरी वाले अपना सेलिब्रेशन छोड़कर पार्टी मना रहे लोगों के घर तक उनका मनपसंद खाना पहुंचाने में व्यस्त थे. ऐसे में कुछ दोस्तों ने मिलकर ऐसा काम किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. लड़कों ने न्यू ईयर ईव पर 11:00 बजे रात को खाना ऑर्डर किया, जिसे पहुंचाते पहुंचाते 12:00 बज गए. ऐसे में केक काटने का वक्त हो चुका था. लिहाजा अपनी खुशियां और पार्टी परिवार छोड़कर जो शख्स फूड डिलिवरी करने उनके घर पहुंचा. लड़कों ने उसे ऐसा सरप्राइज़ दिया कि उसकी आंखें छलछला गईं.