300 साल में पहली बार मिला इतना बड़ा दुर्लभ पिंक डायमंड!
Jul 28, 2022, 13:21 PM IST
हाल ही में अंगोला में जमीन की खुदाई के दौरान टीम को एक दुर्लभ प्योर पिंक डायमंड मिला. लुकापा डायमंड कंपनी ने बताया है कि, 170 कैरेट का गुलाबी हीरा, जिसे द लूलो रोज कहा जाता है को लुलो खदान में खोजा गया है और यह अब तक मिले सबसे बड़े गुलाबी हीरे में से एक है.