ब्रिटेन में हड़कंप, PM ऑफिस में घुस गया रूस ? कई देशों में भगदड़
Oct 31, 2022, 16:15 PM IST
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस का फोन कुछ समय पहले हैक कर लिया गया था. इस काम को रूसी एजेंटों ने अंजाम दिया था. इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. इसमें कहा गया है कि लिज ट्रस के एक साल तक के मैसेजों के डाउनलोड किया गया था. इसमें यूक्रेन युद्ध समेत अन्य मुद्दों पर की गई बातचीत भी शामिल है.