Himachal Voting 2022: पूर्व CM Prem Kumar Dhumal का Congress पर कड़ा प्रहार, `झूठा वादा कर रही`
Nov 12, 2022, 12:19 PM IST
हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस पुराने मुद्दों को उठा रही है। OPS इन्होनें ही हटाई थी और आईपीएस लाए थे। झूठा वादा कर रहे हैं। इनके बस का कुछ नहीं है '.