BJP का Congress पर बड़ा वार-`नेहरू ने 5 बड़ी गलतियां की, कीमत देश ने चुकाई`
Oct 27, 2022, 16:18 PM IST
पूर्व पीएम नेहरू पर BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बड़ा हमला किया. उन्होंने वार करते हुए बोला कि नेहरू ने 5 बड़ी गलतियां की है. आंतरिक मामला UN में रखा. जुलाई में विलय को लेकर चिट्ठी लिखी. उन्होंने सही समय पर फैसला नहीं लिया. अगर वो गलती नहीं करते तो आज PoK का मुद्दा नहीं होता.