`मुगलों के बिना स्वतंत्रता अधूरी होती` - कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक
Aug 30, 2022, 18:20 PM IST
असम के कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक का विवादित बयान आया है. खालिक ने कहा कि मुगलों ने भारत को रोड मैप दिया. उन्होंने आगे कहा कि मुगलों ने देश का नाम हिंदुस्तान रखा था और मुगलों के बिना देश का स्वतंत्रता संग्राम अधूरा होता.