Independence Day 2000 Special: Beauty-Fashion से लेकर world chess championship में भारत का बजा डंका
Aug 14, 2022, 19:30 PM IST
साल 2000 में ब्यूटी एंड फैशन की दुनिया में भी भारत का खूब नाम हुआ. ये वो साल था जब लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स, प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड और दिया मिर्जा को मिस एशिया पैसिफिक का ताज पहनाया गया. इतना ही नहीं, साल 2000 को भारत के लिए विश्वनाथन आनंद ने भी खास बनाया था. दरअसल, इस साल भारत के महान शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पहली बार विश्व शतरंज चैंपियन बने थे.