Bollywood से Hollywood तक, MS Dhoni-Mary Kom से लेकर Money Ball-Ford vs Ferrari क्यों देखनी चाहिए
Jul 15, 2022, 15:00 PM IST
बॉलीवुड और स्पोर्ट्स का रिश्ता बहुत ही गहरा है...और जब ये दोनो मिलते है...तो नवाब पटौदी और शर्मीला टैगोर, विराट-अनुष्का, युवराज-हेजल, गीता बसरा- भज्जी जैसे कपल मिलते है...या मिलती है...महेंद्र सिंह धोनी जैसी करोड़ो की Biopic....इसी फेहरिस्त में कुछ और नाम भी शामिल होने वाले है...जैसे झूलन गोस्वामी और मिताली राज...Indian Women Cricket की इन दोनों Legends पर Biopic बन रही है...झूलन गोस्वामी का किरदार जहां अनुष्का निभा रही है...जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है...वहीं मिताली राज की कहानी को तापसी पर्दे पर लेकर आ रही है जो 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है...Bollywood और Hollywood में कई ऐसी फिल्में हैं जो किसी खेल या खिलाड़ी पर बनी है...और ये सभी मूवीज़ आपके अंदर एक Fighting Spirit तो जगाएगी ही...साथ ही आप उस खेल को भी पूरी तरह से समझ जाएंगे ।