Kartik Aryan से लेकर Ayushmann Khurrana तक, इन 5 सितारों के लिए आसान नहीं थी स्टारडम की डगर
Jul 08, 2022, 15:18 PM IST
मायानगरी की चकाचौंध हर किसी को अपनी ओर जरूर खींचती है लेकिन यहां ना सिर्फ मेहनत से काम बनता है और ना ही सिर्फ किस्मत से. इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए दोनों ही की काफी जरूरत है. आयुष्मान खुराना से लेकर कार्तिक आर्यन ने मेहनत तो खूब की लेकिन जब इनकी किस्मत ने इनका साथ दिया तो इन्हें कामयाबी मिलती चली गई.