Shweta Tiwari से लेकर Shubhangi Atre तक, इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद बनाया अपना करियर
Jun 07, 2022, 22:42 PM IST
सालों पहले कहा जाता था कि, शादी के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग कम हो जाती है. खासतौर पर हीरोइनों के लिए कहा जाता था कि, शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा. हालांकि, अब वक्त काफी बदल चुका है. आज कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शादी और बच्चों के बाद भी अपना करियर बनाया.