Nityanand Kailasa: भगोड़े नित्यानंद का नया प्रोपेगेंडा, `रेपिस्ट` की राजदूत को UN से झटका
Mar 05, 2023, 15:54 PM IST
Nithyananda अपने तथाकथित देश 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा' (USK) के प्रतिनिधियों के पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक बैठक में शामिल होने के बाद खबरों में हैं. वहीं UN ने स्पष्ट कर दिया है की इस काल्पनिक देश के बयान को नजरअंदाज करेंगे