PM Modi Meets Fumio Kishida:Modi के साथ Japan PM की गोलगप्पे वाली तस्वीर हुई चर्चित,देखें क्यों ख़ास?
Mar 21, 2023, 10:31 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के पीएम फ्यूमियो किशिदा की एक तस्वीर सामने आई है जो दुश्मन को हिलाकर रख देगी। इस तस्वीर में पीएम मोदी जापानी पीएम के साथ गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानें आखिर क्यों चर्चा का विषय बन गई है ये तस्वीर।