2 डरपोक कुत्तों के बीच हुई फनी लड़ाई, देखकर लोग बोले- `ये क्या रखवाली करेगा?`
Dog fight: कुत्ता बहुत ही प्यारा जानवर होता है. ज्यादातर लोग उसे रखवाली के लिए पालते हैं लेकिन ये वीडियो देखकर दर्शकों की हंसी नहीं रुक रही है जिसमें दो कुत्तों के बीच झगड़ा होता है. हालांकि, दोनों ही भौंकने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं.