मंदिर में मूर्ति के नीचे फंस गया भक्त, Video देखकर लोग मजे लेते हुए बोले- इतनी भी भक्ति न दिखाओ कि...
Dec 07, 2022, 21:30 PM IST
शख्स ने देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कुछ अनोखा और चुनौतीपूर्ण करने का प्रयास किया. लेकिन यह थोड़ा उल्टा पड़ गया और फिर लोगों को आकर बचाना पड़ा. वह भक्त गुजरात के एक मंदिर में हाथी की मूर्ति के नीचे फंस गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.