`ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा को कैसे संतुलित किया जाए`
Sun, 26 Jun 2022-6:53 pm,
Edufuture Excellence Awards 2022, ऐसे चेंजमेकर यानी बदलाव लानी वाली शख्सियतों को सम्मानित करता है, जो कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अहम बदलाव लाते हैं और उन्हें प्रेरित भी करते हैं. अवॉर्ड का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र की उन शख्सियतों, संस्थानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करना है, जिन्होंने शिक्षा जगत में कठोर परिश्रम के बूते दमदार प्रदर्शन किया है. ऐसी ही शख्सियतों से ज़ी न्यू़ज के डिजिटल एडिटर सुशांत मोहन ने भारतीय शिक्षा के भविष्य पर बाचतीच की. इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा के बीच संतुलन बनाने पर चर्चा की.