G20: China के विदेश मंत्री से मिले S Jaishankar बोले, `बॉर्डर क्षेत्र में शांति बहाली पर ज़ोर`
Mar 03, 2023, 09:34 AM IST
G20 Meeting 2023: चीन के विदेश मंत्री Qin Gang से मिले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर। इस दौरान उन्होंने कहा कि,'दोनों देशों के बीच रिश्तों में कुछ दिक्क्तें। बॉर्डर क्षेत्र में शांति बहाली पर ज़ोर। इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 25 बड़ी खबरें फटाफट।