G20: चमचमाते रास्ते, सिस्टम पर मिलेगी हर जानकारी; IGI पर दिखेगा G-20 का स्वैग

प्रीति पाल Sep 06, 2023, 17:45 PM IST

G20: 8-10 सितंबर तक चलने वाले जी-20 समिट के मद्देनजर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL)ने भी कमर कस ली है. विदेशी मेहमानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर ही कई प्रावधान किए हैं. DIAL ने वरिष्ठ अफसरों की एक टीम बनाई है. मेहमानों के स्वागत के लिए DIAL विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के साथ काम कर रहा है. एयरपोर्ट के बाहर और अंदर दोनों जगह जी-20 के लोगो के अलावा कटआउट्स पर समिट से जुड़ी जरूरी बातें लिखी हैं. समिट से जुड़े मैसेज लगातार MATV सिस्टम पर दिखाए जाएंगे. IGI एयरपोर्ट के बाहर के हिस्से को और ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है. एयरपोर्ट आने वाले रास्तों पर आकर्षक फव्वारे, मूर्तियां और दिल मोह लेने वाले फूलों के पौधे लगाए गए हैं

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link