गढ़चिरौली: IED ब्लास्ट में 15 C-60 कमांडो शहीद, नक्सलियों ने किया IED धमाका
May 01, 2019, 15:10 PM IST
गढ़चिरौली के कुरखेड़ा-कोच्चि मार्ग पर बुधवार को पुलिस वाहन को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को उतारा, जब नक्सल विरोधी इकाई सी -60 कमांडो की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी।