Video: हाथी के हमले से बचने के लिए छत्तीसगढ़ में निकली `गजयात्रा`, इन ट्रिक्स से मिनटों में समझ जाएंगे जानवर का मूड
Elephant Attack : केरल के वायनाड में हाथ ही में हाथी ने एक शख्स पर हमला कर उसकी जान ले ली. ऐसे में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर राहुल गाँधी भी शख्स के परिवार से मिलने पहुंचे. हाथियों के आतंक की वजह से प्रदर्शन भी हुए. ऐसे में छत्तीसगढ़ में वन विभाग ने गजयात्रा निकाली, जिससे लोगों को समझाया जा सके कि हाथियों के हमले से कैसे बचा जाए और कैसे उनके मूड को समझा जाए, देखें ये जरूरी वीडियो.