पाकिस्तान में चल रहा शह-मात का खेल, क्या इमरान लगा पाएंगे `सिक्सर`
पाकिस्तान में चुनावी जंग जारी है जैसे-जैसे नतीजे घोषित हो रहे हैं, पाकिस्तान में उलटफेर बढ़ता जा रहा है. कुछ समय पहले तक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मगगर अब नवाज के उम्मीदवारों ने दबदबा कायम कर दिया है.