GameOver: मुख्य चयनकर्ता से BCCI ने मांगा जवाब, चेतन शर्मा पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है BCCI
Feb 16, 2023, 11:33 AM IST
Zee Media के स्टिंग ऑपरेशन के बाद अब BCCI चेतन शर्मा पर एक्शन ले सकता है. BCCI के सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले पर BCCI ने अपनी नजर बना रखी है और वो जल्दी ही इस स्टिंग को लेकर चेतन शर्मा पर एक्शन ले सकती है. बता दें कि ज़ी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन गेमओवर में चेतन शर्मा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.