TTK : 2 दिन नमाज तो जमीन पर राज?
Aug 31, 2022, 20:20 PM IST
हुबली के ईदगाह मैदान पर सारी आपत्ति को किनारे करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने गणेश पंडाल लगाने की इजाजत दे दी. कोर्ट ने कल देर रात सुनवाई की और फैसला सुनाया. इस आदेश के बाद आज से ईदगाह मैदान पर गणपति पंडाल भी सज गया.