Ganga Vilas Cruise: वाराणसी से डिब्रूगढ़ रवाना होगा, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
Jan 13, 2023, 10:57 AM IST
PM Modi दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज 'गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाएंगे. यह क्रूज 51 दिनों में वाराणसी से बांग्लादेश तक का सफर तय करने वाला है. इस रिपोर्ट में देखिए MV Ganga Vilas की ख़ास बातें.