Faridkot: फरीदकोट मर्डर का गैंगस्टर कनेक्शन !
Nov 10, 2022, 12:00 PM IST
फरीदकोट में बरगाड़ी बेअदबी के मामले में नामजद प्रदीप सिंह की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक गनमैन भी इस पूरी घटना में घायल हुआ है.पंजाब के CM भगवंत मान में ट्ववीट कर कहा है कि किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं है