जर्मन लड़की स्टीना का हिन्दुस्तानी लड़के पर आया दिल, पूरे रीति रिवाज के साथ रचाई शादी
आकांक्षा Sat, 09 Dec 2023-7:06 pm,
German girl married to indian boy: लोग प्यार में न जानें क्या-क्या करने को तैयार हैं, अब तो सरहदें पार कर कपल शादियां कर रहे हैं. अब जर्मनी की लड़की ने स्टीना ने भारतीय लड़के से पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की है. लड़की की उम्र 21 साल है. दोनों ने उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर में शादी की. दोनों ने सात फेरे लिए और विवाह के बंधन में बंध गए. वैसे बता दें कि स्टीना ने अपना नाम बदल कर रोविता रख लिया है.