जर्मन गायिका Cassandra Mae बनीं राम भक्त, प्राण प्रतिष्ठा से पहले गाया `राम आएंगे` भजन
डुइसबर्ग, जर्मनी: जर्मन गायक कैसेंड्रा माई स्पिटमैन (Cassandra Mae) ने भक्ति गीत 'राम आएंगे' गाया है. इनकी सोशल मीडिया पर अब काफी तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि सिंगर नेत्रहीन हैं और ऐसे में प्रभु राम का भजन गा कर इन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया है, देखें ये वीडियो...