सूरत की घारी मिठाई के आगे भूल जाएंगे लड्डू-पेड़े का स्वाद, बनाता देख ही आ जाएगा मुंह में पानी!
चंदी पाडवो उत्सव से पहले सूरत में घारी मिठाई तैयार की जा रही है. सूरत में यह त्योहार शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस मिठाई को बनाने की प्रक्रिया इतनी लाजवाब है कि वीडियो देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. देखिए वीडियो....................