यूपी: युवक को कार के बोनट पर 3 किमी घसीटा, खौफनाक वीडियो वायरल
गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कार चालक एक शख्स को कार के बोनट पर बैठाकर 3 किलोमीटर तक कार दौड़ता रहा. दरअसल गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में एक कार वाले ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद आगे वाले कार चालक ने पीछे से टक्कर मारने वाली कार को रोकने का प्रयास किया और कार के आगे आकर खड़ा हो गया. फिर क्या था टक्कर मारने वाले कार चालक ने अपनी कार दौड़ा दी. कार के सामने खड़ा शख्स अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर चढ़ गया लेकिन कार चालक रुकने के बजाय कार को रोकने का प्रयास कर रहे शख्स को बोनट पर लटकाकर करीब 3 किलोमीटर तक घुमाता रहा. देखें चौंकाने वाला वीडियो...