लालू के चक्रव्यूह में फंसे नीतीश, जल्द होंगे पूर्व CM: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि नीतीश कुमार 24 के लोक सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नही रहेंगे, उन्होंने कहा कि लालू यादव के चक्रव्यूह में नीतीश कुमार फंस चुके है और या तो वे JDU के आरजेडी में विलय कर दें नहीं तो लालू यादव उनको हटाकर तेजेस्वी को सीएम बना देंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए लालू यादव ने विधान सभा अध्यक्ष पद पर अपने खास को बिठा लिया है. गिरिराज सिंह ने जेडीयू के इंटरनल पॉलिटिक्स पर कहा कि नीतीश कुमार ने जब जॉर्ज फर्नांडिस को नही छोड़ा तो ललन सिंह किस खेत की मूली हैं.