Janhvi Kapoor के गाने `चुट्टमल्ले` पर लड़की ने कॉलेज कैंपस में किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- क्वालिटी लो, टैलेंट हाई
Girl Dance on Chuttamalle: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि आप भी तारीफ करेंगे. लड़की ने जान्हवी कपूर के गाने 'चुट्टमल्ले' पर कॉलेज कैंपस में इतना धांसू डांस किया कि वीडियो देख लोगों ने 8 लाख से ज्यादा लाइक कर दिया. इतना ही नहीं वीडियो पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 14 हजार से ज्यादा कमेंट्स किए गए हैं. वीडियो को @iamharshithaachri_official इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. देखें वीडियो................................................