गोगामेड़ी की पत्नी ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, देश के राजपूतों से की अपील
जयपुर: राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बीती शाम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से ही प्रदेश का माहौल गरमाया हुआ है. राजपूतों के बीच बदले की भावना जाग उठी है. ऐसे में सुखदेव सिंह की पत्नी ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा- कल भी राजस्थान बंद रखना है. मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका(अपराधियों) निशाना बने हैं, कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है. सोशल मीडिया पर शीला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...