WhatsApp Calling पर पड़ी सरकार की नजर, चार्जेबल हो सकती है कॉल
Sep 15, 2022, 13:35 PM IST
अभी हमें कहीं कॉल करनी हो तो वॉयस काल के लिए चार्ज देना होता है. इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए अच्छा खासा पैसा इसमें खर्च होता है. इससे बचने के लिए लोग इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग ऐप्स के जरिए बातचीत करते हैं. अब इसे भी चार्जेबल बनाने के संकेत मिल रहे हैं.