वक्फ के सर्वे पर ओवैसी ने कहा `मुस्लिमों को निशाना बना रही सरकार`
Sep 21, 2022, 18:04 PM IST
उत्तर प्रदेश में वक्फ के सर्वे को लेकर ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने पूछा कि सर्वे के पीछे आखिर मंशा क्या है. ओवैसी ने यह मांग की है कि योगी सरकार सर्वे का आदेश वापस ले.