भारत सरकार का आया नया कैलेंडर, केंद्रीय मंत्री `अनुराग ठाकुर` ने किया लॉन्च
Dec 28, 2022, 18:19 PM IST
भारत सरकार ने अपना नया कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. केंद्रीय मंत्री 'अनुराग ठाकुर' ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि यह कैलेंडर ना केवल तारीखों और छुट्टियों को बताएगा. बल्कि यह हमारी उपलब्धियों को भी दर्शाएगा और भविष्य के भारत को भी बताएगा.