बुलंदशहर: दूल्हे की क्रेटा की जिद पड़ी परिवार वालों पर भारी, दुल्हन के भाईयों ने खर्चा-पानी लेकर बारात को किया टाटा-बाय
दहेज में क्रेएटा कार नहीं मिलने से नाराज दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया है, तो इस पर दुल्हन के भाईयों ने एक्शन लेते हुए उन्होंने दूल्हे के परिवार वालों से शादी का खर्चा-पानी लेकर उन्हें टाटा-बाय कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो...