Viral Video: दूल्हे ने शादी में दुल्हन को गिफ्ट किया गधा, सोशल मीडिया यूजर बोले; `ऐसी भी क्या जल्दी थी, 2 महीने बाद तो खुद...`
Dec 10, 2022, 13:09 PM IST
Trending Video: शादी में हर दूल्हा अपनी दुल्हन को एक से बढ़कर एक गिफ्ट देने की हसरत रखता है. लेकिन एक दूल्हा इस मामले में सबसे आगे निकल गया. उसने अपनी दुल्हन को भरे पंडाल में गधा गिफ्ट किया. इसके बाद दुल्हन ने जो किया, वह देखने लायक था.