`नॉटी बॉय बना आज्ञाकारी लड़का`, इन्सैट-3DS मिशन डायरेक्टर ने ISRO को किया सलाम
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से नसेट-3डीएस को लॉन्च किया है. इस अवसर पर देश के लोगों को ISRO पर गर्व है. हर तरफ भारत के इस रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है. ऐसे में जीएसएलवी एफ14 इनसैट-3डीएस मिशन डायरेक्टर टॉमी जोसेफ ने कहा- 'शरारती लड़का' अब एक परिपक्व, आज्ञाकारी और अनुशासित लड़का बन गया है. साथ ही (ISRO) के सभी सदस्यों को बधाई और सलाम किया. देखें वीडियो...