GST Hike: 18 जुलाई से क्या-क्या होगा महंगा, जानें जेब पर कितना पडे़गा असर
Jul 12, 2022, 19:48 PM IST
18 जुलाई से आपको अपनी जेब को ढ़ीला करना पड़ेगा. GST काउंसिल की पिछले दिनों हुई 47वीं बैठक में रोजमर्रा के उपयोग की कुछ ऐसी चीजों पर GST लगाने का फैसला लिया गया है और कुछ वस्तुओं पर GST की दरों को बढ़ाया गया है. जिसके चलते रोजमर्रा के उपयोग की चीजों पर ज्यादा पैसा चुकाना होगा. इसके साथ ही अस्पताल में इलाज कराना भी महंगा हो जाएगा. 18 जुलाई से ये दरें लागू हो जाएंगी.