बनारसी साड़ी नहीं बुनकरों द्वारा बनाए जा रहे इन खास अंगवस्त्रों से होगा मेहमानों का स्वागत
Feb 27, 2023, 08:39 AM IST
G20 के मेहमानों की बैठकें वाराणसी में भी होनी है. ऐसे में विदेशी मेहमानों के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. उनका स्वागतबनारसी साड़ी के अलावा खास तरह के अंगवस्त्र से भी किया जाएगा, जिसे बनाने में यहां के बुनकर व्यस्त हैं. अलग-अलग रंगों औरविभिन्न डिजाइन में अंगवस्त्र तैयार किए जा रहे हैं. इसमें तिरंगा थीम का भी इस्तेमाल किया गया है. जल्द ही इसके सैम्पल स्थानीयप्रशासन को उपलब्ध कराए जाएंगे. उसके बाद जिस डिजाइन पर मुहर लगेगी, उसे विदेशी मेहमानों के लिए तैयार किया जाएगा.