Gujarat Election: रिकॉर्डतोड़ जीत पर Smriti Irani बोलीं, `जनता ने PM का वोट के माध्यम से सम्मान किया`
Dec 12, 2022, 14:46 PM IST
गुजरात चुनाव 2022 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ जीत को लेकर स्मृति ईरानी बोलीं कि वे जनता का आभार मानती हैं कि पीएम मोदी का वोट के माध्यम से विकास के पक्ष में वोट किया। इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए स्मृति का पूरा बयान।