Gujarat Elections 2022: गुजरात के नदियाड में एक विकलांग युवक ने पैरों से डाला वोट
Dec 05, 2022, 14:18 PM IST
25 साल पहले अंकित सोनी(Ankit Soni) ने करंट लगने की वजह से दोनों हाथ खो दिए थे फिर भी वह बिना हिम्मत खोए सारे काम पैरों से करते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में आज EVM के जरिए पैरों से मतदान कर मौजूदा कर्मचारियों समते सभी लोगों को हैरान कर दिया.